हिमाचलः व्यक्ति को सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल करना पड़ा भारी; 38 कट्टे बरामद
नाहन। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वाटर स्टोरेज टैंक के निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल करने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई है। विजिलेंस ने मामले में धगेड़ा पंचायत के गुल्लरवाला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 व 411 के अलावा HPPSCP एक्ट की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान सुरेंद्र सिंह द्वारा वाटर स्टोरेज टैंक के निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। लिहाजा टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और सुरेंद्र सिंह को मौके से हिरासत में लिया गया।
इसके साथ ही मौके से सीमेंट के 38 कट्टे भी बरामद किए हैं। इसके अलावा इस्तेमाल किए जा चुके सीमेंट के 6 खाली बैग भी बरामद हुए हैं। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पुष्टि की है।