डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला ने किया जागरूक, पढ़िये क्या है मुद्दा

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यो द्वारा चलाये जा रहे खेल जागरूकता अभियान के चौथे दिन आज औहर पंचायत के युवाओ , बच्चों तथा लोगों को खेलो के प्रति पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया युवक मंडल की सदस्य पलक ने बताया कि खेल हमारे लिए बहुत फायदेमंद होते हैं क्योंकि वे हमें समय की पाबंदी, धैर्य, अनुशासन, टीमवर्क और समर्पण सिखाते हैं। खेल खेलने से हमें आत्मविश्वास बढ़ाने और सुधारने में मदद मिलती है। यदि हम नियमित रूप से खेल का अभ्यास करते हैं, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ हो सकते हैं। खेल गतिविधियों में शामिल होने से हमें गठिया, मोटापा, मोटापे, हृदय की समस्याओं, मधुमेह आदि जैसी कई बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है। यह हमें जीवन में अधिक अनुशासित, धैर्यवान, समयनिष्ठ और विनम्र बनाती है। यह हमें सभी कमजोरियों को दूर करके जीवन में आगे बढ़ना सिखाता है। यह हमें निर्भीक बनाता है और चिंता और क्रोध की घटना को कम करके खुशी की अनुभूति देता है। यह हमें शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से आराम देता है जिसके उपयोग से हम आसानी से सभी समस्याओं से निपट सकते हैं।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह लता गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत, संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन, आदि सदस्यो ने भाग लिया l