हिमाचलः व्यक्ति कई महीनों से था लापता; जंगल में मिली गली-सड़ी लाश
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के प्राचीन बाबा भैरव मंदिर के साथ लगते जंगल से बीते साल नवंबर माह में लापता हुए एक शख्स का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का शव बुरी तरह से सड़-गल चुका था।
वहीं, शव बरामद होने की जानकारी पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पहचान पवन कुमार 44 निवासी गांव सुराणी, तहसील खुडियां के रूप में की गई है। शुरुआत में शव की पहचान करना काफी मुश्किल था, लेकिन जब पुलिस थाना में गुमशुदगी के मामलों को खंगाला गया तो पता चला
कि खुडियां से एक व्यक्ति की गुमशुदा होने की रिपोर्ट खुडियां थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते साल नवंबर माह में एक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुंडिया थाने में उसके परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी। ऐसे में पुलिस द्वारा यहां मृतक व्यक्ति के भाई को भी मौके पर बुला लिया गया था, ताकि शव की पहचान हो सके। पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई जारी है।