अपने चहेतों को फायदा देने के लिए बदले जा रहे है बिजली के मीटर : आम आदमी पार्टी
कांगड़ा । आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राजीव अम्बिया ने आज दिनांक शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल में सबसे ज्यादा बिजली प्रोजेक्ट होने के बाबजूद सरकार आमजन को बिजली के नाम पर लूटी जा रही है। हाल ही में विभाग ने पुराने मीटर बदल कर नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाकर कर सिक्योरिटी के नाम पर पैसे बसूली की थी।
उन बिजली के मीटर को लगे पांच वर्ष भी नही बीते है और सरकार ने अपने चहेतों को फायदा देने के लिए अब स्मार्ट मीटर को हिमाचल ले आना कहां उचित है।एक तरफ सूबे के लोगों की जिंदगी कोरोना के कारण कुछ हद तक पटरी पर आने लगी थी, पर विभाग स्मार्ट मीटर के नाम पर हज़ारों रुपये आमजन से लूट रही है। जिसमे कहा गया है कि 60यूनिट मात्र उन्ही लोगों को फ्री दिए जाएंगे जो केवल इतने ही यूनिट इस्तेमाल करते हैं। जबकि बिजली का टैरिफ कुछ और ही कहता है जिसमें की प्रथम 1से 125 यूनिट 3.95 रु ,126 से 300 यूनिट 4.85रु व 301 से ऊपर तक 5.45 रु प्रति यूनिट वसूले जाएंगे। जबकि हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा बिजली उत्पादक प्रदेशों में से एक है, सूबे में बिजली के मीटर कब बदल दिए जाएं इसके बारे में कोई भी आकलन नहीं लगाया जा सकता। क्योंकि जो भी सरकार आती है वो अपने सगे सम्बंधियों को फायदा देने के किये नए-नए तरीके लेकर आती है । मुख्यमंत्री बताएं कि नए लग रहे मीटर पर सरचार्ज के साथ-साथ हर महीने मीटर रेंट किस बात का हर महीने लिया जाता है। जबकि सूबे में हज़ारों की संख्या में अबैध बिजली के कनेक्शन है, बजाए उस पर ध्यान देने के सरकार ने आमजन को लूटने पर जोर दिया है। हर तरफ से फेल यह सरकार लोगों को अब भारी भरकम बिलों से लाद रही है। ज्ञात रहे, कि इस से पहले आम आदमी पार्टी ने हर महीने बिजली बिल की मांग की थी उस पर अब कुछ असर होता दिख रहा है जिस पर की सरकार ने संज्ञान लिया है व बिल को हर महीने देंने प्रक्रिया शुरू की है ।आम आदमी पार्टी आश्वस्त करती है कि सूबे में हो रही हर की धांधली पर अंकुश लगा सूबे को एक विश्वसनीय व लोकहित सुरक्षित करने वाली सरकार देगी।