कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending
हिमाचल में फिर आया भूकंप; इस जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा में भूंकप के झटके सुबह 4 बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है।
इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने की है। चंबा में देर रात 12.55 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसकी तीव्रता 2.2 थी। भूंकप का केंद्र कांगड़ा जिले स्थित इंदौरा से 125 किलोमीटर दूर बड़वानी क्षेत्र में जमीन के 5 किलोमीटर रहा। वहीं, एरोड्रम स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इंदौर में किसी तरह के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।