कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending
महिला उद्यमी 28 फरवरी तक कर सकतीं ऑनलाईन प्रशिक्षण के लिए आवेदन
कुल्लू। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलुरू द्वारा इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का एक ऑॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स हिंदी भाषा में होगा। तथा आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 होगी। इस पाठयक्रम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। पाठयक्रम से सम्बंधित पूर्ण जानकारी (कंनटैंटस )पूर्ण रूप से ऑनलाईन मोड में भेजी जाएगी। पाठयक्रम शुल्क पूरी तरह से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन किया जाएगा। बिजनेस में सुधार तथा नये विचारों के माध्यम से कारोबार को प्रोन्नत करने की इच्छुक उन महिला उद्यमियों के लिए यह एक विशिष्ट अवसर होगा।