शिमला। बीते बुधवार को शिमला जिले के अंतर्गत कुफरी के गलू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां बर्फ पर स्किड होने के बाद एचआरटीसी बस एक ट्रक से जाकर भिड़ गई। इस हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस हरिद्वार से सराहन की ओर जा रही थी।
इसी दौरान कुफरी के साथ लगते गलू में बस की ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस का फ्रंट शीशा पूरी तरह से टूट गया। वहीं ट्रक को भी नुक्सान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।