दलचेहडा पंचायत में लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात, एक माह के भीतर लगेगा ट्रांसफार्मर
हमीरपुर । ग्राम पंचायत दलचेहडा की जनता पिछले तीस पैंतीस साल से बिजली के कम वोल्टेज होने वजह से परेशान थी जिसकी सुध पूर्व व वर्तमान विधायक किसी ने आज तक नही ली थी । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्य कर रही हमीरपुर छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने वर्तमान हिमाचल सरकार में माननीय मुख्यमंत्री जी के राजनीतिक सलाहकार जो कि भाजपा प्रदेश महामंत्री व साथ साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी भी हैं, उनसे मुलाकात करके ग्राम पंचायत दलचेहडा की समस्या से अवगत करवाया, माननीय त्रिलोक जमवाल जी ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए, बड़सर के एक्सिन से इस समस्या को तुरंत बहाल करने के आदेश दिए, आशीष ठाकुर ने त्रिलोक जमवाल जी के साथ साथ समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से एक्सीन व एस डी ओ का आभार प्रकट किया, आशीष ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में और समास्यों के समाधान के लिए भी निरंतर कार्य किया जाएगा। इस काम के लिए 18 लाख की राशि मंजूर हुई है और एक माह के अंदर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।