बरठीं की रीनू शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से शाहतलाई के नघयार में मचाई धूम
घुमारवीं। शाहतलाई के तहत आने वाली नघयार गाँव में माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में पौणाहारी
म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने पूरी रात एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों को माला, पट्टिका और भेंट देकर सम्मानित किया गया।पौणाहारी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार राजू चौधरी ने गणेश वंदना के गीत ‘गजानन आ जाओ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद ग्रुप के कलाकार,मनोहर शर्मा ने भी माता के पंडाल में अपनी हाजरी लगाई और एक से बढ़ कर एक गीत गा कर भक्तों को मंन मोह लिया।इसके बाद हिमाचल की महशूर गायिका बिलासपुर के बरठीं की रीनू शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में दे दो अपनी नोकरी,नहार सिंह सरदारा, धौलगिरि पर्बत पे शिद्ध जोगी, चिमटे दी झंकार, सोना तेरे मंदिर दा नजारा, भोले दी बरात, मस्त मलंगा शिव भोलेया,मइया का चोला लाल-लाल आदि भजनों पर श्रोताओं को भारी ठंड में भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकार अंकु राठौर ने भगवान शिव, दुर्गा, राधाकृष्ण, बाबा बालक नाथ,अन्य देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं।