बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending
बिलासपुरः सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौत
बिलासपुर। बिलासपुर जिलें में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नौणी में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। , जिससे व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार व्यक्ति फोरलेन कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति जब पानी पीने के लिए हेड पंप की तरफ जा रहा था तो अचानक ही एक इनोवा गाड़ी ने उसे बुरी तरह से रौंद डाला। हादसे के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं व्यक्ति को रौंद कर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उधर पुलिस भी फरार कार चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है। डीएसपी बिलासपुर ने खबर की पुष्टि की है।