बद्दी। बद्दी पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति चन्दन कुमार अपने किराये के कमरे में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। इसी आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उपरोक्त व्यक्ति के कमरे की तालाशी ली तो इस दौरान तलाशी करने पर 24 बोतलें शराब देसी की बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने किराना की दुकान पर दबिश दी।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी किराने की दुकान में शराब देसी व अंग्रेजी की खरीद फरोख्त का धंधा करता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तालाशी ली, और पुलिस को तलाशी के दौरान 57 बोतलें शराब देसी की बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर लिया है। व आगामी कार्रवाई की जा रही है।