
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के मामलों में गिराटट आई है। प्रदेश में आज कोरोना के 787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 779 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। जबकि आज 9 लोगों ने दम तोड़ा है।
किस जिलें में कितने नए मामले; देखें
1.बिलासपुर 97
2.चंबा 42
3.हमीरपुर 108
4.कांगड़ा 148
5.किन्नौर 2
6.कुल्लू 19
7.लाहौल स्पीति 0
8.मंडी 76
9.शिमला 29
10.सिरमौर 83
11.सोलन 114
12.ऊना 69
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित- 270078
एक्टिव केस –9452
कुल हुए स्वस्थ- 256630
कुल मृतकों की संख्या -3978