JOB: 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, CISF में फायरमैन कांस्टेबल के पदों लिए आवेदन शुरू
नौकरी का तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर कांस्टेबल / फायरमैन के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 29 जनवरी 2022 को शुरू हो गई है।
यहां देखें पूरी जानकारी
CISF कांस्टेबल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2022 होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये सीआईएसएफ देश भर में कुल 1149 रिक्तियों पर नियुक्तियां करेगा। जो उम्मीदवार सीआईएसएफ कांस्टेबल वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 12वीं पास होना चाहिए और उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल के पद के लिए अधिसूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट 29 जनवरी 2022 से उपलब्ध हो जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन (DV) के तहत लिखित परीक्षा और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन का समय
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जनवरी 2022
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022
शैक्षिक योग्यता
इस पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल पर के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है।
शारीरिक मानक
उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
–उम्मीदवारों का चयन नीचे दिये गए पैमानों पर होगा.
–फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
–लिखित परीक्षा
–डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
–मेडिकल एग्जामिनेशन
आवेदन कैसे करें
1- सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in पर जाएं
2-होमपेज पर “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें
3- नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें
4-अब अपना विवरण भरें
वेतन
पे लेवल -3 (Rs.21,700-69,100)