सनसनी : बिलासपुर जिले में यहां मिला युवक का शव
बिलासपुर। झंडूता पुलिस थाना के तहत ऋषिकेश के पास गोबिंदसागर झील से एक युवक का शव बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है। हालांकि शव काफी दिनों तक पानी में रहने के कारण काफी सड़-गल चुका है जिसे पहचान पाना मुश्किल है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से भी युवक की पहचान करवाने की कोशिश की गई परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। लिहाजा, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने एक शव गोबिंदसागर झील में पानी पर तैरता हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत झंडूता पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मोटर बोट चालकों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। खबर की पुष्टि करते हुए झंडूता थाना के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।