अपराध/हादसे
हिमाचल से चोरी टिप्पर लुधियाना में मिला…
जवाली। कांगड़ा पुलिस में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर शातिरों को सलाखों के पीछे धकेला है। जवाली पुलिस ने 22 अगस्त, 2021 को टिप्पर चोरी का मामला दर्ज किया था। टिप्पर मालिक निशांत कपूर अनुसार उसका टिप्पर 18 जून, 2021 को कोटला से चोरी हो गया था। अभी हाल ही में नालागढ़ पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में दबिश देते हुए मोटर स्टोर ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना में दबिश देकर ट्रक को बरामद किया था ।
पुलिस के अनुसार, लुधियाना में दबिश दी और कोटला से चोरी हर टिप्पर के कैबिन व बॉडी को बरामद करके कोटला ले आए। जवाली पुलिस ने स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच शुरू कर दी है।