पर्यटक दंपति ने ज्वैलर की दुकान से उड़ाए आभूषण, ऐसे दिखाई चालाकी

चंबा। पर्यटन नगरी डलहौजी में दिसंबर में हुई आभूषणों की चोरी मामले में पुलिस ने पर्यटक दंपत्ति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पर्यटक दंपत्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2021 को पंजाब का एक दंपत्ति डलहौजी घूमने आया था। इस दौरान खरीदारी करने के लिए वह एक आभूषण की दुकान में गए। यहां उन्होंने दुकानदार को कुछ कीमती आभूषण दिखाने को कहा। दुकानदार जब उन्हें आभूषण दिखाने लगा तो दंपत्ति ने चुपके से सोने का मंगलसूत्र व कुछ और आभूषण वहां से चुरा लिए और चले गए। जब थोड़ी देर बाद दुकानदार को कुछ आभूषण नहीं दिखे तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें उन्होंने पंजाब के दंपत्ति को चोरी करते हुए देखा। इसके बाद इसकी सूचना डलहौजी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दंपत्ति को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसे चंबा ले आए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।