सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की नव कार्यकारिणी का गठन, इन्हें मिली जिम्मेवारी

राजगढ़। पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा नव कार्यकरिणी का गठन किया गया है यह जानकारी आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने देते हुए बताया की पार्टी के जिला प्रभारी डा० धिन्दसा की अध्यक्षता में राजगढ़ स्थित कार्यालय में बैठक के दौरान हुई जिसमें की अजय सिंह को पछाड़ विधानसभा अध्यक्ष, बनती शर्मा, विक्रम सिंह, चमन पुंडीर, अरविन्द ठाकुर को उपाध्यक्ष, अरुण शर्मा व् नीरज चौहान को सेक्रेटरी व् जॉइंट सेक्रेटरी, जितेंदर पुंडीर को संगठन मंत्री, राजेश कुमार राजा को कोषाध्यक्ष, संजीव शर्मा को ग्रिएवांस ओर मनोज कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया।