शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में 574 संक्रमित, एक की मौैत, देखें आंकड़े
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं 7 दिसंबर को आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 574 नए मामलें सामने आए है।
आज बिलासपुर में 20,चंबा 7, हमीरपुर 85, कांगड़ा 144, किन्नौर 9,कुल्लू 30, लाहौल-स्पीती 0, मंडी 24,शिमला 80,सिरमौर 13,सोलन 72,ऊना में 32 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे मंडी में कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई। जबकि 73 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित-230859
एक्टिव केस –2153
कुल हुए स्वस्थ- 224811
कुल मृतकों की संख्या -3864