मंडी न्यूज़ः बकरियां चराने गया शख्स पहाड़ी से गिरा, दर्दनाक मौत
मंडी। बकरियां चराने गए एक शख्स की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। मामला प्रदेश के मंडी जिले स्थित सुंदरनगर उपमंडल के तहत पड़ती सेगल पंचायत का है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति पहाड़ी पर बकरियां चराने गया हुा था कि अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान बकरियां चरा रहे अन्य लोगों ने जब उसे गिरता हुआ देखा तो इसकी सूचना उन्होंने वार्ड सदस्य को दी।
इसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को उपचार हेतु सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।