उत्तराखंड

जवाहर नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 85 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल । नैनीताल जनपद के गंगरकोट-सुयालबाड़ी (Gangarkot-Suyalbari of Nainital district) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट (corona explosion) हुआ है। शनिवार शाम साढ़े आठ बजे आई कोरोना रिपोर्ट में यहां 85 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं। अभी भी संक्रमित पाए गए नमूनों की गिनती चल रही है, इसलिए संख्या कुछ घट-बढ़ सकती है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सतीश पंत ने बताया कि यहां कुछ बच्चों को सर्दी-जुकाम की शिकायत पर की गई जांच में गत 30 दिसंबर को प्रधानाचार्य तथा 8 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उसी दिन विद्यालय को कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां 480 बच्चों के स्वैब के नमूने जांच के लिए भेजे गये। शनिवार को मिली रिपोर्ट में विद्यालय के 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित पाए गए किसी भी बच्चे में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, सभी स्वस्थ हैं। विद्यालय को बंद करवा दिया गया है। विभागीय टीमों ने बच्चों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button