बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में सुरेश भारद्वाज करेंगे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ

हमीरपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आरंभ किए गए सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का महाकुंभ 30 दिसंबर को शुरू होगा। इसका शुभारंभ शहरी विकास, सहकारिता, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के खेल मैदान से करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार सुरेश भारद्वाज वीरवार सुबह ही शिमला से हमीरपुर पहुंचेंगे और 11:30 बजे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे।