राजनीति

मंडी वाले कार्यक्रम की सफलता देख लड़खड़ाने लगी बड़बोले कांग्रेसी नेताओं की जुबान:  भाजपा 

शिमला। प्रदेश भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, मुकेश ने प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंडी आने पर कहा था कि चाहे अमेरिका के प्रेजिडेंट को बुलाओ, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। उनके इस बयान पर करारा जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन राम सिंह ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं। राम सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से चले आ रहे ट्रेंड के आधार पर कांग्रेसी यह मान बैठे थे कि सरकार उनकी बनेगी। लेकिन मंडी में हुए कार्यक्रम की सफलता को देख उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। कांग्रेस के बड़बोले नेताओं की जुबान मीडिया के सामने लड़खड़ाने लगी है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देख कांग्रेस आज सदमे में है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की परंपरा टूटेगी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस हर नेता सरकार बनने और खुद सीएम बनने का सपना देख रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में तो एक-दूसरे की जड़ें काटने की होड़ मची हुई है। हर कोई एक-दूसरे से बड़ा बयान देकर सुर्खियां बटोरना चाह रहा है मगर अंदर ही अंदर वो जानते हैं कि हकीकत क्या है।


भाजपा नेता ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री, कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, हर्षवर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर समेत कई नेता मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहने को तो मंगलवार को अपना स्थापना दिवस मनाया मगर वास्तव में यह उस परिवार की स्तुति का दिवस था, जिसने लोकतांत्रिक परंपराओं को धता बताते हुए पार्टी पर कब्जा किया हुआ है।


भाजपा नेता ने कहा कि 27 दिसंबर को सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उपलब्धियों भरा चार साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए इसी दिन हिमाचल आए। उन्होंने न सिर्फ प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई बल्कि आश्वस्त भी किया आगे भी हिमाचल को केंद्र की ओर से विकास के मामले में पूरा सहयोग मिलेगा।


इस कार्यक्रम में आए लोगों की रिकॉर्डतोड़ संख्या देख मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा न मिलने के कारण एक तो वे पहले से ही अनाप-शनाप बयान दे रहे थे, अब वे और भी बहकी-बहकी बातें करने लगे हैं। अब वे डबल इंजन की सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने सलाह दी कि कांग्रेस को चाहिए कि वह संयमित भाषा इस्तेमाल करे और सरकार को कोसने के बजाय प्रदेश को आगे ले जाने में सकारात्मक भूमिका निभाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button