बिलासपुर की मुस्कान हिमाचल एकता मंच द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित
बिलासपुर। हिमाचल एकता मंच ने कुल्लू के अम्बेडकर भबन कटराई में हिमाचलो री शान राज्य पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश महासचिव कांग्रेस भुबनेश्वर बतौर मुख्यतःथि उपस्थित रहे। मंच के चेरमैन दिप लाल भारद्वाज ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश की चुनिंदा हस्तियों को जिन्होंने प्रदेश में समाज सेवा, गायकी,नृत्य,एंकरिंग,कॉमेडी,योगा, के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है उन्हें सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र की महैरी काथला पंचायत के परनाल गांव से सबन्ध रहने वाली मुस्कान को समाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने पर हिमाचल एकता मंच द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गौर हो कि मुस्कान लाडली फाउंडेशन जिला बिलासपुर की उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही है और साथ मे मुस्कान हिमाचल मिस ब्यूटीफुल 2021 की विजेता भी रह चुकी है।मुस्कान समाज मे फैली कुरीतियों के खिलाफ जंग लड़ रही है और समाज सेवा कर अपना नाम कमा रही है।उन्होंने कोरोना काल मे भी अपने कर्तव्य का पालन कर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए मंच ने उन्हें या पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस से पहले भी मुस्कान को कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान, दिया जा चुका है। जिसका श्रेय मुस्कान ने अपने माता पिता , परिवार, गुरुजन, दोस्तों व सहयोगियों को दिया है। यह बिलासपुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।