वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में नि:शुल्क मेडिकल कैंप में लें स्वास्थ्य लाभ
शिमला। सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिमला के सयुंक्त तत्वावधान से कल दिनाँक 26 दिसंबर, 2021(रविवार) को 10 बजे से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला , शोघी में नि:शुल्क ” मेडिकल कैंप” का आयोजन किया जायेगा। शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रस्ट सचिव डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क ” मेडिकल कैंप” में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव साहजल व विशिष्ट अतिथि व कैलाश फेडरेशन के चेयरमैन रवि मेहता शिरकत करेंगे। इस शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ , बाल रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ,कान नाक और गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, उपस्थित रहेंगे। और इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा परामर्श, नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच, अल्ट्रासाउंड एवम् खून से संबधित जांच के साथ साथ नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाएगी
ट्रस्ट सचिव डॉ सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अपने स्थापना काल से ही ट्रस्ट ने अनेकों समाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाई है और सामाजिक सेवाओं में समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। बात चाहे कोरोना मरीजों को घर तक निशुल्क भोजन सेवा पहुंचाने की हो या फिर लॉकडाउन के चलते शिमला के नजदीकी स्थानों में 13 बार रक्तदान शिविर आयोजित करने की, सर्दी में यह संस्था गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और कंबल निशुल्क दान करती है। ट्रस्ट ने इस कोरोना संकट में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे कि वस्त्र बैंक लगाकर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करना, कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क भोजन सेवा चलाना, कोरोना महामारी के दौरान रक्त की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करना आदि कई प्रकार के सेवा कार्य करवाए गए हैं। सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा करना है, सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, शिमला की प्रबुद्ध जनता से आग्रह करता है कि कल होने वाले इस नि:शुल्क ” मेडिकल कैंप” में आकर अपनी नि: शुल्क जांच करवाएं और स्वास्थ्य लाभ लें।