रीनू शर्मा ने अपने मधुर आवाज से देलग कंदरौर में मचाई धूम
रीनू शर्मा ने ऐसे गीत गाए कि हर कोई मग्न हो गया
कंदरौर। सदर बिलासपुर के तहत आने बाले गसोता महादेव ज्योतिष केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से बिलासपुर के देलग कंदरौर में माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में सुरजीत भारती म्यूजिकल ग्रुप सठवी के कलाकारों ने पूरी रात एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी।सुरजीत भारती म्यूजिकल ग्रुप ओर अनिल बैंड रंगस के कलाकार अनिल सागर ने गणेश वंदना से जागरण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सुरजीत भारती ने माँ के दरबार मे अपनी हजारी लगाई ।इसके बाद ग्रुप की स्टार गायकी बरठी क्षेत्र की बहुत ही सुरीली आवाज की मालकिन रीनू शर्मा ने जागरण में अपनी हाजरी लगाई रीनू शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में
दर ते अवांगे तेरे सालों साल,प्यारी लगदी मिंजो कांगड़े दी माता,ओ श्यामा तू अपना न बनाया, नी मैं दूध काहे नाल रिडका, तू कितनी अछि है प्यारी प्यारी है।काम तेरे बंदया मुकने नही ,बंदया नाम तो बगैर बाजी हार जायेगा, भोले की बरात आदि भजनों पर श्रोताओं को भारी ठंड में भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने भगवान शिव, दुर्गा, राधाकृष्ण, बाबा बालक नाथ,अन्य देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं।
(साभार : विनोद चड्ढा)