बिलासपुर। बिलासपुर मेें जिला पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से पेंशनर्स दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमेें झंडूता चुनाव क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिला पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यतिथि को शाल टोपी व स्मरिति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक जेआर कटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर्स की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह समाज के मार्गदर्शक है। उन्होंने पेंशनर्स के साथ अपने कार्यकाल के अनुभव भी सांझा किए। उन्हांेेने इस अवसर पर पेंशनर्स की मांगांे को प्रदेश सरकार के माध्यम से सुलझाने एवं पेंशनर्स की जेसीसी बैठक बुलाने की मांग पर उचित कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एचआर वशिष्ठ ने सरकार से शीघ्र पेंशनर्स की जेसीसी को शीघ्र बुलाने की मांग की । ताकि पेंशनर्स की बात सुनी जाए। उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है। जबकि एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नडडा ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले मुख्यतिथि जेआर कटवाल ने अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सौ पेंशनर्स को शाल , टोपी व स्मरिति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मेें जिला अध्यक्ष जगदीश दिनेश, महासचिव चेतराम वर्मा, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नडडा, राज्य अतिरिक्त महासचिव हुक्म सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Back to top button