सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊनाः एक माह में बनेगा चूड़ियां झुगियां मोहल्ले का रास्ता: प्रो. राम कुमार

ऊना। राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कर्मपुर के चूड़ियां झुंगियां मोहल्ले में रास्ते का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया। 17 लाख की लागत से बनने जा रहे हैं इस रास्ते को एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए राम कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू में 110 करोड़ रुपए की लागत से फूड पार्क का निर्माण किया गया है। 35 करोड़ रुपए की राशि से घालूवाल से पंडोगा सड़कों का सुधारीकरण किया गया है। साढे़ सात करोड़ की लागत से पंडोगा में आईटीआई के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जबकि बाथू-बाथड़ी-टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में 17 करोड़ की लागत से टूल रूम स्थापित होने जा रहा है। ऊना-जैजों रोड के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। हरोली विधानसभा क्षेत्र को जलशक्ति मिशन के तहत 29.70 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हरोली में विद्युत विभाग की नया मंडल खोला गया है। 2.87 करोड़ रुपए की लागत से बाथू-बाथड़ी इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। इसी तरह हलके के विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रूपये की धनराशि के कई कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान दिलबाग सेठी, उप प्रधान रमेश सैनी, ओमकुमार,राम प्यारा, जगत राम , तरसेम लाल, राम आसरा, सोहनलाल, हरबंस, सुरेश, रचना देवी राजकुमारी बबली देवी सीता देवी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button