job : क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में 17 को जॉब इंटरव्यू

मंडी । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस. आर. कपूर ने बताया कि मैक्स लाईफ बीमा कम्पनी लिमिटेड शाखा कार्यालय, राम नगर, मंडी हिमाचल प्रदेष द्वारा सहायक क्षेत्र विकास प्रबन्धक के दो पद (केवल महिला आवेदकों के लिए) के साथ साथ क्षेत्र विकास प्रबन्धक के एक पद और सलाहकार के 20 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार के लिए जाएंगे। 18 से 45 साल के इच्छुक युवा 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी पहुंच कर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं
पदों के लिए ये है निर्धारित शैक्षणिक योग्यता
उन्होंने बताया कि सहायक क्षेत्र विकास प्रबन्धक व क्षेत्र विकास प्रबन्धक के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तथा सलाहकार के पद हेतु दसवीं पास अथवा इससे अधिक होनी चाहिए । इन पदों हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए । उपरोक्त कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को सहायक क्षेत्र विकास प्रबन्धक के लिए 3.5 लाख रुपये व क्षेत्र विकास प्रबन्धक के लिए 4.8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज दिया जाएगा तथा सलाहकार के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र की एक प्रति दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, आधार कार्ड की प्रति, रोजगार पहचान पत्र तथा अपना रिज्यूम सहित 17 दिसम्बर, 2021 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10ः00 बजे उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।