अपराध/हादसे
भूस्खलन : काम कर रहे तीन मजदूरों पर गिरी मिट्टी, एक की मौत
शिमला। प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बसन्तपुर के सवाक्यार मे डीजीब्यार में कार्यरत लेबर के रूप मे कार्य कर रहे डोमैहर पंचायत के तीन मजदूरों पर कार्य के दौरान मलवा ढांक गिरने से एक की मौत होने पर गहरा दुख प्रकट किया है। इस हादसे में दो अन्य घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी उन्होंने की है।
हिमराल ने जिला प्रशासन से मारे गए श्रमिक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व घायल श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा देने की मांग भी की है।