नौकरी/युवाबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हिमाचलः TGT Arts का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि यह रिजल्ट पोस्टकोड 795 के तहत TGT ARTS के 307 पदों की भर्ती का घोेषित किया है। इस मूल्यांकन प्रक्रिया के पश्चात 305 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। 2 सीटों को योग्य उम्मीदवार ना मिलने के चलते रिक्त घोषित किया गया है।
अपना पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें..……..TGT (ARTS) RESULT