शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Himachal: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, चालक ने फिर ऐसे बचाई जान
मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक कार हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार चालक ने सूझबूझ से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार मामला मंडी जिले के तहत पड़ते दयारगी का है। जहां एक कार अनिंयत्रित होकर बीएसएल नहर में जा गिरी।
यह भी पढ़ें:-हिमाचलः फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
वहीं कार चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में रस्सी डालकर उसे नहर में डूबने से बचा लिया। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और गाड़ी को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे।