अपराध/हादसे
शादी में गया था बच्चा, छत से गिरकर मौत
चंबा। जिला चंबा में एक 13 वर्षीय किशोर की छत से गिरकर मृत्यु हो गई है। मामला जनजातीय क्षेत्र पांगी की पंचायत फिदरू के गवाड़ी गांव का है। यहां 13 वर्षीय बच्चे निवासी गांव फिडपार अचानक ही खेलते-खेलते छत से नीचे जा गिरा। जब हादसा हुआ उस समय किशोर अपने पिता के साथ एक शादी समारोह में गया हुआ था। यही अचानक किशोर छत से नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
उधर, पुलिस थाना पांगी के प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।