सांसद खेल महाकुम्भ के लिए कमेटियां गठित, इनको मिली जिम्मेदारी
श्री नयनादेवी जी। सांसद खेल महाकुम्भ के लिए श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी कमेटियों का गठन कर लिया गया है। राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने बताया कि स्वागत कमेटी में अप्पर मण्डल अध्यक्ष लेख राम ठाकुर, लोअर मण्डल के अध्यक्ष ओंकार ठाकुर, अप्पर मण्डल महामन्त्री रूप लाल भट्टी और प्रकाष ठाकुर, लोअर मण्डल महामन्त्री विनोद शर्मा और बालकृश्ण ठाकुर इस कमेटी में शामिल हैं।
सोशल मीडिया कमेटी में कल्लर से मितेश कौशल श्री नयनादेवी जी से दीपक शर्मा , सोलघा से अमन गुप्ता, कुदीणी से नीरज, ब्रह्मपुखर से अजय महाजन,तन्बौल से विजय ठाकुर शमिल हैं। भेाजन व आवास व्यवस्था कमेटी में खारसी से मनोज ठाकुर, कोठीपुरा से जगदीश ठाकुर, धरोट से प्रेम सिंह ठाकुर, जुखाला से सोनू ठाकुर, कनफारा से बीडीसी उपाध्यक्ष विजय कुमार, री से जगत राम को शामिल किया गया है। तकनीकी व अनुषासन कमेटी में जुखाला से प्रदीप शर्मा , नम्होल से कर्म सिंह ठाकुर, बैहल से मदन लाल ठाकुर, दयोथ से सोहन लाल ठाकुर, श्री नयनादेवी जी से अश्विनी कुमार को शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार कमेटी में नयनादेवी जी से डा. गगन गौतम, मलोखर से रमेश महाजन, कल्लर से कृष्ण लाल, स्वारघाट से यादवेन्द्र, टोबा से गोपाल चन्द, जुखाला से अंकुर गर्ग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति में जुखाला से बृज लाल ठाकुर, श्री नयनादेवी जी से सुनील कुमार, ब्रह्मपुखर से पवन ठाकुर, बैहल से रामपाल चौधरी, सुई सुरहाड़ से अशोक ठाकुर, नैला से अतुल शर्मा को शामिल किया गया है। पंजीकरण समिति में खारसी से किशोरीलाल, ब्रह्मपुखर से मनोहर लाल ठाकुर, कोठीपुरा से पवन ठाकुर, स्वारघाट से हरदयाल सिंह, घवांडल से मंगू शर्मा , बस्सी से राजेन्द्र कुमार को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मन्त्री की अनूठी सोच ने इस खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबाल, कबड्डी और एथलेटिक खेल शामिल हैं। सांसद खेल महाकुम्भ में 50 लाख के नकद पुरस्कार, मैडल,ट्राफी और हजारों टी-शर्ट खिलाडियों को दिये जाएंगे। एक करोड़ की राशि से प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रषिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के खिलाडियों से आग्रह किया है कि 3 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण करवाएं ताकि खिलाड़ियों को आगे जाने का मौका मिल सके।