मंडी। मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा 02 दिसम्बर, 2021 को मण्डी जिला के कुछ क्षेत्रों में वर्षा व बर्फबारी की यलो चेतावनी दी है।इस चेतावनी के तहत लोगों से उपरी क्षेत्रों में न जाने का आग्रह किया है। उपायुक्त अरिन्दम चौधरी ने लोगों से एहतियात वरतने का आग्रह किया है तथा किसी भी अपात स्थित में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के दूरभाष नम्बर 01905-226201,226202,226203,226204 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है।