शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Himachal Cabinet: स्कूली बच्चों को लेकर हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, पढें खबर
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस सब के बीच कैबिनेट द्वारा लिए गए पहले फैसले से जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,
बैठक में स्कूली बच्चों के लिए तीन लाख बैग खरीदने के फैसले पर मुहर लगाई गई। इसके लिए नौ करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के छात्रों को सरकार ने बैग देने का निर्णय लिया है।