Video : शराब के नशे में हैवान बना पिता, छोटे बच्चे को बुरी तरह छड़ी से पीटा
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से पिता की ममता को शर्मसार करने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही छोटे बच्चे को बुरी तरह छड़ी से पीटा. इलाके के ट्रूप बाजार में एक दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करने वाले व्यक्ति ने जरा सी बात पर मार- मार कर अपने बच्चे का वो हाल कर दिया कि अब उसे पुलिस के हत्थे चढ़ना पड़ा है. घटना शनिवार की है. अपने बेटे के साथ जानवरों सा बर्ताव देखकर उसकी पत्नी ने ही पुलिस को खबर की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अशोक अपने बेटे के साथ दरिंदो सा बर्ताव कर रहा है।
A father was arrested by #Hyderabad police for brutally thrashing his eight-year-old son. A video of the incident was viral which shows the demonic act. pic.twitter.com/xKpggoJK2M
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) November 28, 2021
गौरतलब है कि अपने के हाथों बच्चों के हिंसा का शिकार होने की ये कोई पहली वारदात नहीं है. ऐसे मामले पहले भी देखे गए हैं. हाल ही में राजस्थान से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक शख्स ने अपने 8 साल के बेटे को छत पर लटकाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी।