सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
अल्पसंख्यक व विकलांग छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन खुले

ऊना । केन्द्र द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय व विकलांग विद्यार्थियों के लिए प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक देवेन्द्र चन्देल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ज़िला ऊना के जमा दो, उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक सरकारी व गैर सरकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित तिथि से पूर्व नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वैवसाइट https://scholarships.gov.in पर आवदेन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदनों प्रपत्रों के सत्यापन प्रक्रिया उनके सम्बन्धित शिक्षा संस्थान पर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर सुनिश्चित करें। शिक्षण संस्थान के मुखिया द्वारा सत्यापन की हार्ड कॉपी तुरन्त ज़िला उपनिदेशालय शिक्षा के कार्यालय में भी जमा करवानी अनिवार्य है ताकि ज़िला स्तर पर भी सत्यापन किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार के विलम्ब व चूक के लिए उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्धन का होगा।