अपराध/हादसे
बिलासपुर पुलिस को मिली कामयाबी, तीन लोगों से चरस बरामद की

बिलासपुर। हिमाचल की बिलासपुर पुलिस ने तीन कार सवार लोगों के कब्जे से 93.63 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मादक पदार्थ को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के पास सड़क पर ही नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौकान पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने मनाली की ओर से आ रही एक टैक्सी नंबर की कार को रोका तो कार में बैठे दो लोग और चालक पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी के सीट कवर की जेब से पॉलीथिन का एक लिफाफा मिला। इसमें चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि चरस कहां से लाई गई और कहां दी जानी थी।