बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर में नशा ही नशाः पुलिस ने युवक को 18.07 ग्राम अफीम के साथ दबोचा

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं इसी बीच जिला बिलासपुर में एक मामला सामने आया है। स्वारघाट पुलिस ने एक युवक को 18.07 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। पुलिस ने युवक को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। युवक कुटेहला तहसील नयनादेवी जिला बिलासपुर की निवासी बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त करती हुई,
पंजपीरी पहुंची तो स्वारघाट की तरफ से पैदल आ रहा एक युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। फिर पुलिस ने शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया, तालाशी लेने पर युवक के कब्जे से 18.07 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।और आगामी कार्यवाही की जा रही है।