अपराध/हादसे
घुमारवीं पुलिस ने व्यक्ति से बरामद की चरस

घुमारवीं। घुमारवीं पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 114 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी व्यक्ति गांव नालटी डाकघर कंदरौर से संबंध रखने वाला बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार जब घुमारवीं पुलिस की टीम घुमाणी चौक पर गश्त पर थी। तब एक व्यक्ति घुमाणी चौक से घुमारवीं की तरफ से पैदल जा रहा था।
व्यक्ति ने जब पुलिस को देखा तो वह डर गया, भागने की कोशिश करने लगा। और उक्त व्यक्ति ने अपनी जेब से सड़क किनारे नाली में कोई वस्तु भी फैंक दी। इसी शक के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया और नाली में फैंकी हुई वस्तु को जब चेक किया गया तो वहां पॉलिथीन में से चरस बरामद हुई। डीएसपी अनिल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।