चार माह से लापता था युवक, अब मिला कंकाल
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में अगस्त माह से लापता व्यक्ति का कंकाल मिलने की खबर सामने आई है। घटना भरमौर उपमंडल के तहत बड़ग्राम पंचायत के कंडोला फाट की है। यहां नरकंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
स्थानीय लोगों से पुलिस को सूचना मिली कि कंडोला फाट में एक नरकंकाल मिला है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। साथ ही शिनाख्ती कैसे की जाए ये समस्या भी खड़ी हो गई। सबूत के तौर पर केवल कंकाल के पास मिला मृतक का कपड़ा था जो कि बुरी तरह खराब हो गया था। जिसके बाद हाल के दिनों में लापता हुए लोगों की शिकायत की लिस्ट निकाली गई और उनके परिजनों को बुलाया गया। इसके बाद कार्रवाई के दौरान ग्रामीण कैलाश चंद ने कपड़ों से पहचान करते हुए बताया कि यही कपड़े पहन कर उनका बेटा जिया लाल निकला था। जोकि पिछले अगस्त माह से ही लापता चल रहा है और अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना भरमौर में दर्ज करवाई गई थी।