बिलासपुर जिले में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा, तलाई में मारपिटाई

बिलासपुर। पुलिस थाना बरमाणा ने चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, एएसआई राजेश कुमार के रुक्का पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पार्टी माइनिंग एरिया के पास पहुंची तो एक यूटिलिटी वाहन रोड साइड में पार्क किया गया था। ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पुलिस पार्टी को देखकर वह घबरा गया। तलाशी में उसके पास से पुलिस को 1.19 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी नालग गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने एऩीपीएस ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर पुलिस थाना तलाई में एक मुदमा दर्ज किया गया है। प्यूंगली गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में केस दर्ज करवाया कि जब वह कहीं जा रहा था तो एक व्यक्ति ने उसको रोककर गाली-गलौच की मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।