सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
बैंक आफ बडौदा ने किया किसान पखवाडे़ का आयोजन
ऊना । बैंक आफ बडौदा ने आज बटूही गांव में हमारा किसान, आत्मनिर्भर किसान विषय पर किसान पखवाडे़ का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए बैंक के संयुक्त प्रबंधक मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पखवाडे़ में बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के ऋण व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को अवगत करवाया गया। मनोज कुमार ने बताया कि गांवासियों को किसान क्रेडिट कार्ड, जन-धन योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा आदि योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।