डीसी ने हमीरपुर अस्पताल में किया दो अत्याधुनिक मशीनों का लोकार्पण
हमीरपुर । उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में दो अत्याधुनिक मशीनों का लोकार्पण किया। लगभग 30 लाख रुपये की इन दोनों मशीनों से मरीजों को अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उपायुक्त ने सबसे पहले अस्पताल की केंद्रीय प्रयोगशाला में अत्याधुनिक ईआरबीए एडवांस्ड हीमाटोलॉजी एनालाइजर का लोकार्पण किया। यह एनालाइजर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उपलब्ध करवाया है। देबश्वेता बनिक ने कहा कि इस आधुनिक एनालाइजर की स्थापना से मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीजों के एक बार ब्लड सैंपल लेने से कई टैस्ट एक साथ संभव हो सकेंगे तथा इनकी रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी।
इसके बाद उपायुक्त ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत आईसीआईसीआई बैठक द्वारा बच्चों के वार्ड के लिए उपलब्ध करवाए गए अत्याधुनिक नियो नेटल वेंटीलेटर का भी लोकार्पण किया। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर यह नियो नेटल वेंटीलेटर बच्चों के वार्ड में स्थापित किया जाएगा। सामान्य समय अवधि से पहले पैदा होने वाले बच्चों के लिए यह वेंटीलेटर जीवनदायक साबित होगा। यह हाई फ्रिक्वेंसी ऑसीलेटर युक्त है जोकि विपरीत परिस्थितियों में भी वेंटीलेटर को चालू रखता है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने अस्पताल को अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और आईसीआईसीआई बैठक प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस मौके पर पीडियाट्रिक्स विभाग और पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, अन्य चिकित्सक तथा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।