हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सड़क हादसो में लोगों की जान जा रही है इसी बीच हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के तहत आने वाले मसलाना कलां पुल के पास शाम को बेसहारा पशुओं से बाइक की टक्कर होने से मसलाना कलां गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त 45 वर्षीय देशराज के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार जब हादसा पेश आया, उस समय उक्त शख्स अपनी दुकान दियोटसिद्ध से घर जा रहा था। हादसे के बाद बाइक सवार शख्स को गंभीर चोटें आई थीं, जिसे इलाज के लिए ग्रामीण उसे बड़सर अस्पताल ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है और इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बेसहारा पशुओं से बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।