जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाईन करें आवेदन
मंडी । जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है।
उन्होंने मंडी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावकों व सम्बन्धित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्यध्यापकों से आग्रह किया कि जिनके बच्चे वर्ष 2021-22 में जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैरसरकारी विद्यालय में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वैब साइट https://navodaya.gov.in (नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन) या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी (हि॰प्र॰) की वैब साइट https://navodaya.gov.in/nvs/