हमीरपुर के कई क्षेत्रों में 20 अक्तूबर को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर । लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 अक्तूबर को हमीरपुर शहर, हीरानगर, कृष्णानगर, पक्का भरो, अणु, हाउसिंग बोर्ड कालोनी और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 20 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उधर, 132 केवी विद्युत सब स्टेशन उपमंडल अणु के सहायक अभियंता नवनीत ठाकुर ने बताया कि 132 केवी विद्युत सब स्टेशन अणु में लाईनों एवं कंडक्टर्स से संबंधित आवश्यक कार्य के चलते 33 केवी और 11 केवी लाईनों के तहत आने वाले क्षेत्रों में 20 अक्तूबर को बिजली पूर्णतय: बंद रहेगी। इसके अलावा 21 से 27 अक्तूबर तक भी इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रह सकती है। सहायक अभियंता ने इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
अवाहदेवी, टौणी देवी, उहल, कलंझड़ी में 20 को बिजली बंद
विद्युत उपमंडल टौणी देवी में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 अक्तूबर को अवाहदेवी, पंजोत, बराड़ा, टौणी देवी, उहल, कालेअंब, कोट, ठाणा दरोगण, कलंझड़ी, खियाह, धंगोटा, लोहारीं, भडडू और साथ लगते गांवों में सुबह साढे नौ से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता एनआर धीमान ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
झनियारी, चौकी, कुठेड़ा में भी 20 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 18 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 अक्तूबर को झनियारी, सलासी, जसकोट, दड़ूही, नेरी, खग्गल, अमरोह, पसतल, झनियारा, नडियाणा सडियाणा, डिब, घरट, छबोट, सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठाण, रोपा, सवाहल, देई का नौण, सूल, नालटी, मसियाणा, बाड़ी फरनोल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।