बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुरः पुलिस थानों में आउटसोर्सिंग के आधार पर खाना बनाने व सफाई कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा ने बताया कि जिला के विभिन्न पुलिस थानों व चैकियों में आउटसोर्सिंग के आधार पर खाना बनाने व सफाई कार्य के लिए 9 रसोइए व 2 सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाने हेतु निविदाएं आमंत्रित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत ठेकेदार पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर से निविदाओं से सम्बन्धित दस्तावेज 27 अक्तूबर तक किसी भी कार्य दिवस को 10 बजे से 5 बजे के बीच 500 रुपये की फीस जमा करके प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि निविदाएं पुलिस अधीक्षक कार्यायल में 27 अक्तूबर को 5 बजे तक जमा करवाए जा सकती है तथा सम्बन्धित निविदाएं 28 अक्तूबर को 2 बजे गठित की गई कमेटी द्वारा खोली जाएंगी।