शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
26 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होगी वेबकास्टिंग की सुविधा : जिला निर्वाचन अधिकारी
केलांग । लाहौल- स्पीति जिले में मंडी संसदीय उपचुनाव के मतदान के लिए स्थापित 92 मतदान केंद्रों में से 26 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जहां वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में उदयपुर, त्रिलोकनाथ, जाहलमा, शांशा, किरतिंग, मालंग, केलांग-1, बिलिंग, केलांग-2, यूरनाथ, गुमरंग, कवारिंग, कोलंग, गेमुर, जिस्पा, दारचा समदो, तिनो, लोसर, खुरिक, रंगरीक, काजा, केवलिंग, लीदंग, हुरलिंग, ताबो और ढन्खर शामिल हैं।