बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर की यह सडक 14 तक बंद रहेगी

हमीरपुर । मरम्मत कार्य के चलते हमीरपुर उपमंडल की मोहीं-दरकोटी सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 14 अक्तूबर तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि मोहीं-दरकोटी सडक़ के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सडक़ पर यातायात 14 अक्तूबर तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक ककडिय़ार-कालेअंब सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।